- अलहम्दुलिल्लाहि रब्बिल आलमीन.
- अल्लाहुम्मा स्वल्लि अला मुहम्मदिव् व अला आलि मुहम्मदिन कमा स्वल्लैता अला इब्राहीम व अला आलि इब्राहीम इन्नक हमीदुम मजीद, अल्लाहुम्म बारिक अला मुहम्मदिव् व अला आलि मुहम्मदिन कमा बारक्ता अला इब्राहिम व अला आलि इब्राहिम इन्नक हमीदुम मजीद.
- रब्बना आतिना फिद-दुन्या ह-स-न-तव व् फिल आखिरती ह-स-न-त-व व् किना अजाबन्नार.
- रब्बना ज-लमना अन्फु-स-ना व् इल्लम ताग्फिरलना व् तरहमना लकुनंन्ना मिनल खासिरीन.
- अल्लाहुम्म अ-इन्नी अला ज़िक्रिका व् शुक्रिका व् हुस्न इबादतिक.
- हस्बुनल्लाहू व् निअमल वकील.
- सुबहानल्लाही व बिहम्दिही सुबहानल्लाहिल अज़ीम.
- ला इलाह इल्ला अन्त सुबहानक इन्नी कुन्तु मिनज्जालिमिन.
- सुबहान रब्बियल आलल वह्हाब.
- बिस्मिल्लाहिल्लज़ी ला यजुर्रू म-अ-समीही शैउन फिल-अर्जि व ला फिस्समाइ , वहुवस-समीउल-अलीम.
- लाइलाह इल्लल्लाह, अल मलिकुल, हक्कुल मुबीन.
- ऐ अल्लाह, तु गफूर है, तु रहीम है, तु करीम है,तु सत्तार है, तु गफ्फार है, ७० माँओ से जायदा प्यार करने वाला है .ऐ अल्लाह हम आपकी इबादत करते है आपसे मदद मांगते है . ऐ अल्लाह तेरे इशारे के बगैर झाड का पत्ता भी नहीं हिलता .ऐ अल्लाह तु सातो ज़मीन और सातो आसमान का मालिक है .
- ऐ अल्लाह ! तुही दुआ कबुल करने वाला है और मुसीबत से छुटकारा देने वाला है.
- ऐ अल्लाह ! पूरी उम्मत को हिदायत अता फरमा.
- ऐ अल्लाह ! हमें परेशानी से सुस्ती से तकलीफ से काहिली से और क़र्ज़ के बोज से और आदमियों के गलबा पाने से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जिक्र, शुक्र और इबादत के सिलसिले में तु हमारी मदत फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! तु हमारे गुनाह माफ़ कर दे और हम पर रहम कर और सीधे रास्ते पर चला और हमे आफियत वाली रोज़ी अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! तुही सलामती देने वाला है तुही बरकत देने वाला है तुही अजमत, बुज़ुर्गी वाला है हम तेरी पनाह में अपने आप को देते है
- ऐ अल्लाह ! हमने अपने ऊपर ज़ुल्म किये है तेरे सिवा और कोई गुनाहों को माफ़ नहीं कर सकता तु अपनी तरफ से माफ़ कर दे.
- ऐ अल्लाह ! आपनी गैबी मदद हमारे साथ अता फर्मा. और पल भर भी हमे आपसे दूर न कर और हमारे हाल दुरुस्त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हर तरफ से हर शर से हर बुरी नज़र से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हर बिमारी से हमारी हिफाज़त फर्मा. जो बिमार है उन्हें शिफा अता फर्मा..
- ऐ अल्लाह ! हमारी गलत बातोसे दर गुज़र किये जा और हमारा हिसाब आसान फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हलाल और बरकत वाली रोज़ी अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हमारे दिल के अंदर जो किना, कपट, बुग्ज़ है उसे पूरा पूरा निकाल दे . हमारे दिलो को पाक साफ़ फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! ज़िन्दगी में जो सगीरा और कबीरा गुनाह हुए है उन सब गुनाहों को माफ़ फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हम तुजसे राज़ी है तु हमसे राज़ी हो जा
- ऐ अल्लाह ! हमे तेरे सिवा किसी का मोहताज न बना.
- ऐ अल्लाह ! हमे आफियत वाली रोज़ी अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! मौत की और कब्र की सख्ती से हमारी और पूरी उम्मत की हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! कब्र के आजाब से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! पुलसिरात पर बिजली की तरह गुज़ार दे
- ऐ अल्लाह ! हश्र के मैदान में हमारे नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के हातो जामे कौसर पीना नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जिस मकसद से हमे पैदा किआ है वो मकसद पूरा करने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की सुन्नतो पर अमल करते हुए ज़िन्दगी गुज़ारने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! कुरआन मजीद को सही तरीके से रोजाना पढने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! रोजाना तालीम के हलको में बैठने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! दीन का दाई बना
- ऐ अल्लाह ! हमारी याददाश आच्छी बना
- ऐ अल्लाह ! गुस्से के बजाये इतमिनान और सुकून अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! पाच वक़्त की नमाज़ बा जमात पढने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! मस्जिदों की, मदरसों की, खानकाहो की, और दीन का काम करने वालो की हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! रमजान के पुरे रोज़े रखने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हमे लैलतुल कद्र , रमजान की नेअमते, बरकते और रहमते नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! झूट गीबत, बुग्ज़ ,किना-कपट, लड़ाई झगडे से हमारी और पूरी उम्मत की हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! तंगदस्ती खौफ घबराहट से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! दज्जाल के फितने से हमारी और पूरी उमात की हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! नामे आमाल दाहिने हात में नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हज ए बैतुल्लाह मकबूल और मबरुर नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हमे हमारी ज़िन्दगी दीन के रास्ते पर गुज़ारने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हमे अपने अर्श के साए में जगह नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! माँ बाप की खिदमत करने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जिनके माँ बाप का इन्तेकाल हुआ है उनकी मगफिरत और उनके दर्जात को बुलंद फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! सब का हक अदा करने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जिन्हें औलाद नहीं है उन्हें नेक और स्वालेह औलाद नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जिनकी शादी नहीं हुई उनका जोड़ नसीब फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हमे हक के रस्ते पर चला
- ऐ अल्लाह ! हमे आप का हुकुम और नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के तरीके पर ज़िन्दगी गुज़ारने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! मेहमान के साथ मेहमान नवाजी करने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! शैतान के शर से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! नफ्स के शरारतो से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! नजरो की हिफाज़त करने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! नजरे बद से हमारी हिफाज़त फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! औरतो को परदे में रहने की तौफीक अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! जो माँगा वो भी अता फर्मा. और जो मांगने से रह गया वो भी अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! आप स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने जितनी भी खैर के लाइन से दुआये मांगी है उसमे हमारा हिस्सा अता फर्मा. और जितने भी शर से पनाह मांगी है उसमे पनाह अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! हमने हमारे गुमान के मुआफिक माँगा है तु अपने शान के मुताबिक़ अता फर्मा.
- ऐ अल्लाह ! तमाम दुआये अपने फज्लो करम से और प्यारे नबी जनाबे रसूलुल्लाह स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के सदके तुफेल से कबुल फर्मा.
- जजल्लाहू अन्ना मुहम्मदम मा हुवा अह्लुहू स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम.
- सुब्हान रब्बिक रब्बिल इज्जती अम्मा यसिफून व् सलामुन अलल मुरसलीन वलहम्दुलिल्लाही रब्बिल आलमीन.
Learn More Dua Like –Wazu ki dua