Site icon Islam For All

Hajj Ke Faraiz aur arkan – हज के ३ फ़र्ज़ है .

hajj ke farz

Hajj ke 3 farz hai.

  1. Ahram Pehenna (Niyat karna Aur Labbaik Padhna )
  2. Wukufe Arfa (Arfaat ke Maidan me rukna)
  3. Tawaf e Ziyarat (Kaba ka Tawaf Karna. 10 -12 Zil hijj Asar tak waqt hai)

हज के फ़र्ज़ तीन हैं। इन तीनों फ़राइज़ को सिलसिलेवार अदा करना और साथ ही इन तीनों फ़र्ज़ों का अपने ख़ास मकान यानी जगह और ख़ास वक़्त में अदा करना वाजिब है। अगर इनमें से एक भी फ़र्ज़ छूट गया तो हज नहीं होगा और इसकी कमी “दम” यानी जुर्माने के तौर पर क़ुरबानी करने से भी पूरी नहीं हो सकती.

हज के फ़र्ज़ हिंदी में

१. एहराम पेहेनना :- यह हज की शर्त भी है इसका मतलब है कि दिल से हज की नीयत करना और तलबिया यानी “ लब्बैक अल्लाहुम्म लब्बैक , लब्बैक ला शरी-क ल-क लब्बैक , इन्नल हम-द वन निया म त ल-क वल मुल्क ला शरी-क ल-क ” . 

तर्जुमा :- मै हाज़िर हु ऐ अल्लाह ! मै हाज़िर हु तेरा कोई शरीक नहीं है , मै हाज़िर हु . बेशक हम्द और नेमत तेरे ही लिए है और मुल्क भी तेरा ही है . तेरा कोई शरीक नहीं .

२. वुक़ूफ़े अरफ़ा (अराफ़ात के मैदान में ठहरना) :-  यानी नौ ज़िलहिज्जा के सूरज ढलने (यानी ज़ुहर का वक़्त शुरू होने) से दस ज़िलहिज्जा की सुबहे सादिक़ (यानी फ़ज्र) से पहले तक किसी वक़्त अराफ़ात के मैदान में ठहरना।

३. तवाफ़-ए- ज़ियारतः– काबा का तवाफ़ करना. यह दस (10) ज़िलहिज्जा की सुबह से बारह (12) ज़िलहिज्जा सूरज डूबने तक सिर के बाल मुँडवाने या कतरवाने के बाद किया जाता है। इसके बाद सफा मारवाह की सईं करना वाजिब है .

Hajj ke farz in english

The Fard (obligatory acts) of Hajj are the essential actions that must be performed for the Hajj to be valid. If any of these obligations are missed, the Hajj is considered incomplete. There are three key Fard acts of Hajj:

1. Entering the State of Ihram – Niyat And Labbaik

2. Standing at Arafat (Wuquf-e-Arafat)

3. Tawaf al-Ifadah (Tawaf e Ziyarat)

These three are the Fard acts of Hajj. Without completing them, Hajj is invalid, so they must be performed with utmost care and sincerity.

3 Types of Hajj

There are three types of Hajj that pilgrims can perform, depending on their intentions and circumstances. These types of Hajj differ in the sequence of rituals and whether an Umrah is performed before Hajj. The three types are:

1. Hajj al-Ifrad (إفراد)

2. Hajj al-Tamattu’ (تمتع)

3. Hajj al-Qiran (قران)

Summary of Differences:

हज की तीन किस्मे है

१. इफराद :-  हज का एहराम बांधना और सिर्फ हज की नियत करना .

. हज-ए-क़िरान :– हज और उमराह एक ही एहराम से करना याने उमराह और हज की एक साथ नियत करना.

३. हज-ए-तमत्तो :- हज के महीने में उमराह अदा करे फिर उसके बाद ही हज का एहराम बाँध कर हज करे. एहराम बांधकर पहले उमराह की नियत करना और फिर हज के दिनों में हज की नियत करना.

Learn More : Hajj Ke Faraiz, Labbaik, Hajj ke Arkan, Hajj ki Sunnate, Umrah in Detail, Hajj ka Tarika, Hajj ke Wajibaat , Umrah Wishes, Makkah Live, Madina LIve, Umrah in Short

हज के फ़र्ज़ विडियो

Exit mobile version