Home Blog Page 25

Teesra kalma in Hindi | 3 kalma in English

0

The Third Kalma, also known as Tamjeed, is a powerful declaration of faith in Islam that emphasizes the greatness and oneness of Allah, acknowledging His perfection and unique attributes. Here’s an in-depth look at the phrase and its meaning:

3 kalma in Hindi

सुब्हानल्लाहि वलहम्दु लिल्लाहि वला इलाह इल्लल्लाहु वल्लाहु अकबर वला हौल वला कुव्वत इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यील अज़ीम.                                                                                  

तर्जुमा: अल्लाह पाक है और सब तारीफें अल्लाह के लिए है और अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह सबसे बड़ा है गुनाहों से बचने की ताकत और नेक काम करने की कुव्वत अल्लाह ही की तरफ से है जो बहुत बुलंद अजमत वाला है .

Teesra kalma in english

Subhanallahi walhamdu lillahi wala ilaha illallahu wallahu akbar wala hawla wala quwwata illa billahil aliyil azim.

3 kalma in English

“Allah is pure, and all praise is due to Allah. There is no deity but Allah, and Allah is the Greatest. The strength to avoid sins and the ability to do good deeds come only from Allah, who is Most High and Most Great.”

Arabic Text of the Third Kalma

سُبْحَانَ اللهِ وَالْحَمْدُ لِلَّهِ وَلَا إِلَهَ إِلَّا اللهُ وَاللهُ أَكْبَرُ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيمِ

Transliteration:
Subhanallahi walhamdu lillahi wala ilaha illallahu wallahu akbar wala hawla wala quwwata illa billahil aliyil azim.

Learn Teersa Kalma, Dusra Kalma, Pehla kalma , 4th kalma, 5th kalma, 6th kalma

Dusra Kalma | 2 Kalma in Hindi | दूसरा कलमा – शहादत in Hindi & English

0

अशहदु अल्ला इल्लाह इल्लल्लाहु व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु.                               

    तर्जुमा: मैं गवाही देता हू के अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और मैं गवाही देता हु कि (हज़रत) मुहम्मद स्वल्लल्लाहु-अलैहिवसल्लम अल्लाह के बन्दे और उस के रसूल है।

Dusra Kalma in Roman English – Shahadat

Ashhadu alla ilaha illallahu wa ashhadu anna Muhammadur rasulullah.

2 Kalma in English

“I bear witness that there is no deity but Allah, and I bear witness that (Hazrat) Muhammad (peace be upon him) is His servant and His messenger.”

Learn Teersa Kalma, Dusra Kalma, Pehla kalma , 4th kalma, 5th kalma, 6th kalma

2 Kalma in Arabic

Dusra kalma
Dusra Kalma | 2 Kalma in Hindi | दूसरा कलमा - शहादत in Hindi & English 2

Pehla kalma in Hindi | 1 kalma in English

0

” ला इलाह इल्लल्लाहु मुहम्मदुर रसूलुल्लाह ”

तर्जुमा: अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और (हज़रत) मुहम्मद स्वल्लल्लाहु-अलैहिवसल्लम अल्लाह के रसूल है।

1 kalma in Hindi

La ilaha illallahu Muhammadur rasulullah

1 Kalma In English

“There is no deity but Allah, and (Hazrat) Muhammad (peace be upon him) is the messenger of Allah.”

Learn Teersa Kalma, Dusra Kalma, Pehla kalma , 4th kalma, 5th kalma, 6th kalma

मस्तुरात में बात करने का तरीका – Masturat me Baat

0

१. ईमान की मुख़्तसर बात हो,

२. नामज़ की थोड़ी तफसील से,

३. जिक्र और तिलावत

४. बच्चो की दीनी तरिबियत

५. मर्दों को अल्लाह के रास्ते में भेजना

६.मुकामी काम की फ़िक्र ,सुन्नत, शरिअता और सादगी

७. घरो की तालीम पर जोर दे.

८. दुआ मुख़्तसर करे.दुआ में न खुद रोए न रुलाए. बात करने में भी ना रोना ना रुलाना और  न हसना न हसाना.

          जिस हफ्ता मर्द की बात हो उसकी बुनियाद पर दावत न चलाई जाए. तालीम की बुनियाद पर दावत चलाई जाए.इतनी एहतियात की जाए की जिस जिम्मदार ने फैसला किया है उस घर की औरतो को भी मालुम न हो के इस हफ्ता किस मर्द की बात है .हफ्तावारी इज्तेमाई तालीम के अलावा औरतो का कोई इजतेमाअ न हो .पहले होता था उस वक्त उसकी ज़रूरत थी .अब बुज़ुर्ग उसको मना फरमाते है.

          ऐसे मकामात जहा मस्तुरात की हफ्तेवारी इज्स्तेमाई तालीम हो रही है लेकिन बाकी शरायात पुरे नहीं पाए जाते एसी जगह तालीम को जारी रखा जाये लेकिन शरायत को पूरा करने की फ़िक्र और कोशिश की जाए. 

मस्तुरात में असर और मग़रिब में मुज़करा

(जमात में निकले हुए मस्तुरत के लिए – मशवरेसे तय किये जाने  वाले उमूर )

१. सुन्नत और सादगी

२.औकात गुजारी

३. शोहर की इतआत

४. बच्चो की तरबियत

५. शरई पर्दा

६. मर्दों के काम में मददगार

७. मस्तुरात के काम में ५ आमाल

          १.अव्वल वक्त में नमाज़ पढ़ना

          २.घर की तालीम और हफ्तेवारी तालीम

          ३.बच्चो की तरबियत

          ४.कुरान की तिलावत और तास्बिहात

          ५.अल्लाह के रास्ते में निकलने में मर्दों की मदद करना

८. घर की तालीम ५ आमाल के साथ

          १. कुरान के हलके

          २.किताबी तालीम

          ३.छे सिफात का मुज़ाकरा

          ४.तशकील

          ५.मशवरा 

९. पुरी ज़िन्दगी में सुन्नत

१०. बाहर जमात की नुसरत

११. ६ सिफात का मुज़ाकरा

१२. इज्तेमाई आमाल २४ घंटे

१३. इन्फेरादी आमाल २४ घंटे

१४. मस्तुरात की इन्फेरादी दावत

image 21
मस्तुरात में बात करने का तरीका - Masturat me Baat 4

वापसी की बात / कारगुजारी – (Vapsi ki baat/ Karguzari)

0

१.वापसी पर भी नियत दुरुस्त करे – अल्लाह के रास्ते में हमारा जो वक़्त लगा ये अल्लाह के चाहने से लगा है.

२.अल्लाह के रास्ते के फ़जाईल बयान करना –  जब हम जामत में थे तो हम फारिग थे ये हमारे लिए सारे काम करना आसन था जैसे की सारे काम आसानी से करते थे. मुकाम पर आये तो यह मश्गुली है फिर भी जम कर दीन का काम करना है.अल्लाह के नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम जब लश्कर की वापसी होती तो फरमाते के जिहादे असगर (छोटा जिहाद) से जिहादे अकबर (बड़ा जिहाद) की तरफ हम जा रहे है. अपने नफ्स पर काबू करना

३. मकामी मेहनत की तरगीब देना – ५ आमाल पर जमना 

४. अपने इनफ्रादी आमाल की तरगीब देना.

५. शब् गुजारी की तरगीब देना.

६. महाना जोड़ की तरगीब देना.

७. मकामी छोटे जमाते उसमे शरीक होकर मकामी मेहनत करना.

कारगुजारी लेना :- फायदा क्या हुआ , क्या याद हुआ , मस्तुरात को हफ्तेवारी के तालीम के लिए भेजना.

वापसी की दुआ होने चाहिए – गलती कोताही अल्लाह से दुआ कर के माफ़ी माँगना.

 रवानगी की बात – Ravangi ki baat aur Adaab

0
image 15
 रवानगी की बात - Ravangi ki baat aur Adaab 8
raavngi ki baat
 रवानगी की बात - Ravangi ki baat aur Adaab 9
image 17
 रवानगी की बात - Ravangi ki baat aur Adaab 10

Ravangi ki Baat

1. Allah ke raaste mein hamara nikalna huwa Allah ke hukm se, Allah ne humein qubool farmaya.

2. Istemaayi 4 aamaal ki pabandi karna:

  1. Namaz
  2. Mashwara
  3. Talim
  4. Gash
  5. Umumi baat

3. Infiradi aamaal ki pabandi karna:

Nafl, Tasbeeh, Tilawat, Dua

  • Seekhna sikhana

4. Itaat ke bagair koi gunjaish nahi:

  1. Ameer sahab ki itaat karna
  2. Masjid ke chaar deewaron ke andar
  3. Nazron ki hifazat karna
  4. Raat ki bedari–bedari raaton ko uth kar rona

5. Chaar cheezon ko zyada waqt dena:

  1. Dawat
  2. Ibadat
  3. Siraat ki dua
  4. Khidmat

6. Chaar cheezon mein waqt kam lagana:

  1. Nahane–dhone mein
  2. Khane–peene mein
  3. Sone mein
  4. Zarooriyat mein (peshab–pakhana)

7. Chaar cheezein nahi karna:

  1. Fuzool kharchi nahi karna
  2. Dil ka sawal nahi karna
  3. Zabaan ka sawal nahi karna
  4. Saathi ki cheez bagair ijaazat ke nahi lena

8. Chaar cheezein parhez karna:

Tamseele yaani toke

  1. Taqreehe yaani har kaam mein aib, nuqs nikaalna
  2. Tardeed yaani baat ko kaat dena
  3. Taqabul yaani muqablay mein aa jaana

9. Zaroori cheezein saath mein le jaana.

10. Ta’am set ke fareeqat ke barabar poori cheezein baandh lena.

11. Safar mein apne apne bag, ta’am set aur kitaabon ki bag (jismein Fazail-e-Amaal, Fazail-e-Sadaqat, Muntakhab Hadees, Mashware ki diary) iska khayaal rakhna.

12. Safar mein safar ki dua padh ke nikle aur apni apni jodi ke saath, nadamat ke saath ek raah se chale.

13. Ahista awaaz mein seekhna sikhana aur fikr ke saath ho, apni nazar ki hifazat karein.

14. Safar mein koi saathi salaam kare to sirf ek saathi uska jawab de.

15. Safar ke raste mein masjid, qabrastan dekhein to darood shareef padhein.

16. Chaar kaam khidmat mein hain:

  • Ameer sahab ki khidmat karein yaani ameer ki baat maanein.
  • Khud ki khidmat khud karein
  • Saathiyon ki khidmat karein
  • Bastiwalon ki khidmat karein

17. Jo masjid mein jayenge, Ameer sahab jahan batayenge wahan rukkar sab milkar dua karke masjid mein daakhil hona hai.

18. Masjid mein daakhil ho, Bismillah padhe, seedha pair se daakhil ho, darood shareef aur masjid mein daakhil hone ki dua padhe aur I’tikaaf ki dua padhe. Phir farigh hoke wuzu karke do rakat Tahiyyatul Wuzu aur do rakat Tahiyyatul Masjid namaz padhe.

19. Namaz padhkar foran mashware mein baithe, mashware mein muqami saathi, ya moazzin, ya maulana sahab, ya muqami masjidwar jamaat ke ameer sahab ko lekar baithe.

20. Ameer sahab jo bataye wahi kaam karna hai, ameer sahab ko puche bagair koi kaam nahi karna, ameer sahab ki itaat karna.

21. Masjid ko jis haal mein paya tha usse behtar haal mein chhod kar jayein.

22. Masjid ki light istemal ki hai uska hisaab ya rakam ada karne ki koshish karein.

23. Masjid ki koi cheez apne saath na lein aur apni koi cheez masjid mein na rakhein, iski fikr karein.

24. Masjid ke bahar nikalte waqt pehle masjid mein ek jagah saare saathi jud kar fikr aur dua karein. Dua mein kahe, “Ae Allah, masjid ko ihtemaam karke hum jis tarah kaam karna chaahte hain us tarah nahi kar sake, InshaAllah agar hum jis masjid mein jayenge wahan khoob mehnat karenge aur apki raza hasil karenge.”

मुलाकात में यह बात करे – Mulakat ki baat

0

मुलाकात को जाते वक़्त नियत करना जरुरी है . में आपनी इस्लाह की गरज से जा रहा हु सामने वाले को समझाऊंगा लेकिन फ़िक्र करूँगा जो बात में समजा रहा हु उसकी हकीकत मेरे अंदर बनाने के लिए हैं.

                अस्सलामु अलैकुम खैरियत तो है ? अल्लाह आपके जान और माल और उम्र में बरकत अता फरमाए हम एक फ़िक्र को लेकर आपके पास आये है वह ये है के हम दुनिया और आखिरत में कैसे कामियाब हो जाये .अल्लाह का बड़ा एहसान है फज़ल है करम है के उसने हमें मुसलमान के घर में पैदा किया और ईमान जैसी दौलत अता फरमाई और दोनों जहा की कमियाबी हासिल करने के लिए एक अजिमुशान दीन अता फरमाया अल्लाह का वादा है हम उस बन्दे को दोनों जहा में अपनी कुदरत से कामियाब करेंगे जिसके ज़िन्दगी में पूरा दीन होगा. दीन जिंदगी में मेहनत से आएगा. मेहनत में सबसे पहले ईमान की मेहनत है हुजुर स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने सहबा रजियल्लाहू अन्हु पर तक़रीबन १३ साल ईमान की मेहनत की .

            ईमान कहते है अल्लाह की जात और उसके सिफत पर यकीन करना यह कायनात और इसके अंदर  जितनी मख्लुकात है इन सब को अल्लाह ने अपने कुदरत से बनाया है. ये सारी मखलुकात हमारी खिदमत और जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई है . हमारा यकीन बताया है की अल्लाह की जात ऐसी कुदरती है की सब कुछ बगैर सब कुछ बना देती है . वो बनाने में किसी मख्लुक का मोहताज नहीं . लेकिन कायनात की सारी मख्लुकात हमारी जरूरियात को पूरा करने के लिए अल्लाह के हुक्म की मोहताज है. हयात और मौत , बीमारी और तंदरुस्ती , राहत और तकलीफ , इज्ज़त और ज़िल्लत , चैन और बेचैनि , कमियाबी और ना कमियाबी वगैरह .अल्लाह के फज़ल से मिलती है. अल्लाह के फैसले नेक अमल के सबब से हमारे मुआफिकात में होंगे अगर हमारे हालात बिगाडेगे. हम हमारे बिगड़े हुए हालात को माल और असबाब से बन्नने की कोशिश करेंगे .तो अंजाम के एतबार से मौत आ जाएगी लेकिन हालात नहीं बनेंगे .

            हालात का बनना बिगड़ना आमाल पर मौकूफ है.सारे आमाल में सबसे अहम् नमाज़ है . नमाज़ पर मेहनत कर कर मश्क कर कर नमाज़ को कायम करेंगे तो नमाज़ काबुल होंगी फिर अल्लाह हमारे दुआ को कबुल करेंगे और हमरी दुनिया और आखिरत दुआ के ज़रीय से बनेगी. नमाज के बातिन और जाहिर पर मेहनत और मश्क कर कर हकीकत वाली नमाज़ बनाना है .

            साहब राजियल्लाहू अन्हु ने ऐसी नमाज़ बनाई थी जिसके सबब से अल्लाह ने उन्हें दोनों जहा में कामियाब किया. इसी मेहनत को सिखने के लिए अपनी जान माल और वक्त को लेकर अगर हम अल्लाह के रास्ते में निकालेंगे और नफस के मुजाहिदे के साथ नहज (तरीका) और वसूलो की पाबंदी के साथ इस मेहनत को करेंगे तो अल्लाह अपनी कुदरत से हमारे ईमान और नमाज़ बनायेगे. इसी दोनों सिफत की मेहनत से इल्म हासिल करने का शौक पैदा होगा . इसी रस्ते से पूरा दीन हमारी जिंदगी में आएगा और जब जिंदगी में दीन आएगा तो जीना आसान और मरना भी आसान और आखिरत भी आसान हो जाएगी इसलिए सबसे पहले अपना तअल्लुक  मस्जिद से जुड़ जाए और हम अपने आपक को इस मेहनत में लगाये . इसलिए हम चाहते है की आप भी हमारे साथ मस्जिद में आए.

उमूमी बात – Umoomi baat- Maghrib ki baat

0

नहमदुहू व नुसल्ली आला रसुलीहिल करीम अम्मा बाद .अऊजु बिल्लाहि मिनश्शैतानिर्रजीम बिस्मिल्लाहिर्रेहमानिर्रहीम. रब्बीश रहली सदरी व यस्सिरली अम्री वहलुल उक्दतम मिल्लिसानी यफ कहु कौली.

भाईयो, दोस्तों, बुजुर्गो और साथीयो अस्सलामु अलैकुम व रेहमतुल्लाही व बरकातूहु एक बार दरूद शरीफ पढ़ लिजिए.

अल्लाह तआला का बहुत बड़ा एहसान हुआ की अल्लाह ने मुझे और आपको मग़रिब की नमाज़ बा जमात पढने की तौफीक अता फरमाई और साथ साथ अल्लाह के दीन की बा बरकत मजलिस में गौर फिकर के साथ बैठना आसन अता फ़रमाया .जहा पर भी दीन की ऐसी मजलिस लगती है उसे अल्लाह के मासुम फ़रिश्ते चारो तरफ से  मजलिस को घेर लेते है .उनकी कतार आसमान तक लगती है .मजलिस ख़तम होने पर १ फ़रिश्ता ऐलान करता है की ए मजलिस में बैठने वालो अल्लाह ने तुम्हारी मग्फिरत कर दी और तुम्हारे गुनाह को नेकीयो में बदल दिए . अल्लाह इसका यकीन हमारे दिलो में उतारे और यह मजलिस आसमान वालो को ऐसी नज़र आती है जैसे जमीन वालो को आसमान में चमकते हुए तारे सिर्फ मज्लिस में बैठने पर अल्लाह के तरफ से गुनाहो को माफ़ करने का वादा है , तो देखो भाईयो फिर ऐसे मजलिस में बैठना चाहिए क्या नाही ?  अल्लाह तआला एसे मजलिस में बार बार बैठने की तौफीक आता फरमाए .

बुजुर्गो, दोस्तों और साथियो मेरी और आपकी कामियाबी अल्लाह ने इस मुबारक दीन में रखी है जिसके जिंदगी  में दीन होगा वो दुनिया में भी कामियाब होगा और आखिरत में भी कामियाब होगा. दीन क्या है ? अल्लाह का हुकुम और मुहम्मद स. का सुन्नत तरीका.

दीन मेहनत से जिंदगी में आता है जिस के जिंदगी  में दीन होगा उसे अमल करना आसान होता है . दीन असल में बरतने(इस्तेमाल करने)का नाम है .जिंदगी में दीन होंगा तोह अल्लाह तआला दुनिया की कमियाबी यानी दिलो में सुकून, चैन, इतमिनान, राहत, इज्ज़त, आफियत, रोजी और दुआओं को कुबूल फरमाएंगे मरने के बाद की कमियाबी यानी कबर को अल्लाह जन्नत का बाग़ बना देंगे. मुनकिर नकिर के सवालात आसान फरमाएंगे, अपने अर्श का साया अता फरमाएंगे ,जहन्नम से बचाकर जन्नत में दाखला नसीब फरमाएंगे.

            एक हदीस पाक का खुलासा है हज़रत अबू हुरैरह रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया की ईमान की ७० से ज्यादा शाखे है.उनमे सबसे अफज़ल शाख ला ईलाहा इल्लल्लाह का कहना है और अदना शाख तकलीफ देने वाले चीजों का रास्ते से हटाना है और हया ईमान की एक आहम शाख है.

            एक हदीस पाक का खुलासा है,  हज़रत उमर रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया खत्ताब के बेटे ! जाओ लोगो में ये एलान करदो की जन्नत में सिर्फ ईमान वाले ही दाखिल होंगे .

                   इसीके के साथ साथ अपनी नमाज़ को जानदार बनाना है. जिस तरह हम नमाज़ में अल्लाह  के हुकुम और नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के सुन्नत के पाबन्द है उसी तरह हमारी २४ घंटे वाले जिंदगी  अल्लाह के हुकुम और नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के तरीको पे आजाए.

एक हदीस पाक का खुलासा है हज़रत अनस रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया मेरी आँखों की ठंडक नमाज़ में है.                               हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्लाह रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स. ने इर्शाद फ़रमाया जन्नत की कुंजी नमाज़ है और नमाज़ की कुंजी वुजू है .

            हज़रत उमर रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया नमाज़ दीन का सुतून है.

नमाज़ के साथ साथ इल्म होना ज़रुरी है. हर ईमान वाले को कम से कम इतना जानना है की हलाल और हराम की पहचान हो जाये. हाल के अम्र को पहचानने वाले बन जाये.

            एक हदीस पाक का खुलासा है ,हज़रत उस्मान बिन अफ्फान रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूलुल्लाह स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : तुममें सबसे बेहतर शख्स वह है जो कुरआन शरीफ सीखे और दुसरो को सिखाए .

हजरत अबू हुरैरह रजियल्लाहु अन्हु फरमाते है की मैंने अबू कासिम को यह इर्शाद फरमाते हुए सुना  : तुममें सबसे बेहतर वे लोग है , जो तुममें सबसे अच्छे अखलाक वाले है जब की साथ – साथ उनमे दीन की समझ भी हो .

हज़रत इब्ने अब्बास रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूलुल्लाह स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : लोगो को दीन सिखाओ , उन के साथ आसानी का बरताव करो और सख्ती का बर्ताव न करो .

इल्म के साथ साथ जिक्र भी है

एक हदीस पाक का खुलासा है की, हज़रत सहल बिन हुन्नैफ़  रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया मजलिस का हक अदा किया करो उसमे से एक यह है की अल्लाह तआला का ज़िक्र कसरत से करो .

एक हदीस पाक का खुलासा है की हज़रत अबू सईद खुदरी रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया बहोत से लोग ऐसे है जो नर्म नर्म बिस्तर पे अल्लाह ताआला का ज़िक्र करते है.  अल्लाह तआला उस ज़िक्र की बरकत से उनको जन्नत में आला दर्जो में पोहोचा देते है .

ईमान वालो का इकराम करना है अपने अखलाक और मामलात को सही करे.अपने हक को दबाकर दुसरो के हुकूक अदा करना और रसूल स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम के अखलाक हमारे अंदर आ जाये याने हर एक से अच्छा सुलूक करना है .

एक हदीस पाक का खुलासा है ,हजरत अबू हुरैरह रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : जो मुसलमान की लग्जिश को माफ़ करे, अल्लाह तआला कियामत के दीन उसकी लग्जिश को माफ़ फरमायेंगे.

हजरत बरा रजियल्लाहु अन्हु रिवायत है करते है कि रसूलुल्लाह स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : जो दो मुसलमान आपस में मिलते है और मुसाफा करते है तो जुदा होने से पहले दोनों के गुनाह माफ़ कर दिए जाते है.

इसके साथ साथ अपनी नियतो को दुरुस्त करना है.  हम जो भी नेक अमल करे सिर्फ अल्लाह को राजी करने के लिए करे.

हजरत अबू मसउद रजियल्लाहु अन्हु  रिवायत करते है रसूलुल्लाह स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : जब आदमी अपने घर वालो पर सवाब की नीयत से खर्च करता है (उस खर्च करने से ) उसको सदके का सवाब मिलता है .

इस दीन के खातिर अल्लाह ने आदम अलैहिस्सलाम से लेकर आखरी नबी मुहम्मद स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम तक कम पेश १ लाख २४  हज़ार नबियो को इस दुनिया में भेजा . अल्लाह ने हर नबी को वही के ज़रिये एक अल्लाह के इबादत की दावत दि साथ साथ नेक काम करने की और बुरे काम से बचने की दावत दि है .

सारे नबीयो की तकलीफ १ पलड़े में डाली जाये और हमारे नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम इनकी तकलीफ १ पलड़े में डाली जाये तो हमारे नबी का पलड़ा झुक जायेगा .हमारे नबी की फिकर थी की पुरे आलम में हर कच्चे पक्के मकान में अल्लाह का दीन पोहचे और हर ईमान वाला जन्नत में कैसा जाने वाला बने. अल्लाह तआला गुज़रे हुए ज़माने में आदम अलैहिस्सलाम से लेकर आखरी नबी मुहम्मद स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम तक एक अल्लाह की इबादत करने की दावत देने और नेक कामो का हुकुम करने और बुरे कामो से बचने के लिए नबियो को भेजा करते थे. साहब इकराम अपना घर दार बीवी बच्चे सब कुछ छोड़कर यहां तक के मक्का मदीना जैसे शहर को भी छोड़कर दींन की मेहनत के लिए पूरी ज़िन्दगी अल्लाह के रास्ते में गुज़री और पुरे दुनिया में फ़ैल गए. जब जाकर यह दीन हम तक पोहोचा है .तब जाकर हम ईमान वाले मुसलमान कहलाते है. अभी कोई नबी आने वाले नहीं .

नबूवत का दरवाज़ा बंद हो चुका है अल्लाह तआला ने इस काम को उम्मते मोहम्मदिया के सुपुर्द  किया है ये दीन का काम हर ईमान वाले के ज़िममे है.

हजरत इब्ने अब्बास रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : जब तुम से अल्लाह तआला के रास्ते से निकलने को कहा जाए ,तो तुम निकल जाया करो.

          हजरत अबू हुरैरह रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है नबी करीम स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने इर्शाद फ़रमाया : अल्लाह तआला के रास्ते में थोड़ी देर खड़ा रहना शबे कद्र में हज्रे अस्वद  के सामने इबादत करने से बेहतर है.

अब आगे हमारी ज़िन्दगी में दीन बाकी रहे , हमारी नस्लों की जिंदगी में दीन बाकि रहे और हमारे जान और माल का सही इस्तेमाल हो जाये इसलिए हमे अल्लाह के रास्ते में निकलना है. तो बताओ भाई १.४ महीने के लिए कौन कौन तैयार है ?२. ४० दिन चिल्ला के लिए कौन तैयार है ?३. ३ दिन के लिए कौन तैयार है ? ४. सब लोग इरादा करते है ?

Learn More Dua Like – Allah se Mangne ki dua

मकामी काम करने की तरगीब

  1. मशवरा:
    • सभी सदस्यों के साथ नियमित चर्चा और सलाह-मशवरा करना।
  2. ढाई घंटे की मेहनत:
    • सप्ताह में कम से कम ढाई घंटे का समय काम करने के लिए निर्धारित करना।
  3. तालीम (मस्जिद और घर की):
    • मस्जिद और घर दोनों में धार्मिक शिक्षा का महत्व समझाना और इसे लागू करना।
  4. गश्त:
    • अपने और पड़ोस की मस्जिदों की गश्त करना, ताकि समुदाय के लोगों से संपर्क बना रहे।
  5. महीने में ३ दीन और मरकज़ पे तआम कियाम के साथ पोहोचना:
    • महीने में तीन बार धार्मिक केंद्रों पर पहुंचना और समुदाय की गतिविधियों में भाग लेना।
  6. मस्तुरात को हफ्तेवारी इजस्तेमा में पोहोचाना:
    • महिलाओं को साप्ताहिक इजतेमा में शामिल करना, ताकि उनकी भागीदारी बढ़े।
  7. बच्चों को मकतब में पोहचना:
    • बच्चों को धार्मिक शिक्षा के लिए मकतब भेजना।

घर में ५ आमाल के साथ तालीम

  1. कुरआन को सिखने के हलके:
    • परिवार के सदस्यों के साथ कुरआन की शिक्षा का हलका बनाना।
  2. किताबी तालीम:
    • किताबों के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देना।
  3. ६ सिफात का मुज़ाकरा:
    • अच्छे आचरण और सिफात पर चर्चा करना।
  4. तश्कील:
    • नियमित रूप से तश्कील (योजना बनाना) करना।
  5. मशवरा:
    • परिवार के सभी सदस्यों के साथ समय-समय पर मशवरा करना।

आखिर में दुआ करे.

Gasht k types- गश्त ५ तरह के है

0

१.खुसूसी गश्त  २. तालीमी गश्त  3. तश्किली गश्त 4. वसूली गश्त 5. उमूमी गश्त 

                                  खुसूसी गश्त

तीन तरह के लोगो से होंगी

१.मस्जिद के जिम्मेदार (काम के बड़े) :-

मस्जिद के सदर या दावत के जिम्मेदारान से मिले तो उन्हें सलाम मुसाफा करे और उनसे कहे माशाअल्लाह अल्लाह ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है अल्लाह ने आपसे बड़ा काम लिया है अपनी जमात के मस्जिद में आने की और कहा से आई इसकी इत्तेला दे और मुकामी जमात को साथ देने को कहे और आप खुद भी हमारा साथ दे .इंशाअल्लाह बड़ा फायदा होगा.

२.उलमा इकराम आइम्मा हजरात (दीन के बड़े ):-

उलमा इकराम से जब मुलाकात की जाये तो जुबान को काबू में रखे और कुछ हदिया वगैरा साथ लेकर जाए उन्हें सलाम करे मुसाफा  करे और अपनी जमात के बस्ती में आने की खबर दे और उनसे दुआ की दरखास्त करे और अगर उन्हें मुतवज्जह पाए तो कारगुजारी सुनाये अपनी जमात की नोईयत बताये और साथ देने को कहे.

३.दुनियावी एतबार से बढे लोग (जिनकी लोग इज्ज़त करते है उनकी बात मानते है) :-

सलाम करे मुसाफा करे खैरियत पूछे और अपने निगाह और लालाच को काबू में रखे और अपनी जमात कहा से आई बताये और काम के फायदे मुख़्तसर तौर पर बाताये और उनसे कहे के आप बड़े है और लोग आपकी बात मानते है सुनते है आपके पीछे चलते है .आप जमात का साथ देंगे कुछ वक्त फारिग करेंगे तो बोहोत से लोग भी आयेंगे और दीन का बड़ा नफा होगा.

तालीमी गश्त

          जमात में निकलकर मस्जिद में जब तालीम होगी या मुकामपर जब रहते हुए तालीम करोगे तब तालीम के दौरान तालीमी गश्त करे .

          तालीमी गश्त का असल मकसद तश्कील करके नकद मस्जिद में लेकर आना है  और तालीम का जो नूर मस्जिद में है वो तालीमी गश्त के जरिये बस्ती में फैलाना है

          माजिद के बाजू में जितने रास्ते है उसमे से एक रास्ते को पहले दो लोग की जोड़ी को भेजना उन्होंने रास्ते के किनारे बैठे या चौराहे पर बैठे लोग को सलाम करना मुसाफा करना खैरियत पूछे और कहे अल्लाह आपके जान माल और उम्र में बरकते अता फरमाए हम एक फिकर लेकर आये है हम दुनिया और आखिरत में किस तरह कामियाब हो जाए .

          हमारे नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की फिकर थी की पूरी दुनिया में हर कच्चे पक्के मकान में अल्लाह का दीन पोहोंच जाये और हर ईमान वाला जन्नत में जाने वाला बने.अल्लाह का शुक्र है के की अल्लाह ने हमें ईमान के दौलत से नवाज़ा है. 

          एक हदीसपाक का खुलासा है की हजरत अबू हुरैरह रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसुल्लुल्लाह स. ने इर्शाद फ़रमाया : जो शख्स सुबह और शाम मस्जिद जाता है अल्लाह तआला उसके लिए जन्नत में मेहमानी का इंतज़ाम फरमाते है , जितनी मर्तबा सुबह या शाम मस्जिद जाता है उतनी ही मर्तबा अल्लाह तआला मेहमानी का इंतज़ाम फरमाते है .

और कहे मस्जिद में तालीम हो रही है हम आपको लेने आये है आपके पास जितना वक्त है १० – २० मिनिट उतनी देर बैठे. नकद लेके आने की कोशिश करना है . मस्जिद में साथी को लेके जाने के बाद तालीम के जिम्मेदार को बताना की ये साथी  के पास २० मिनिट टाइम है, तालीम के ज़िम्मेदार का काम है १० मिनट तालीम में बिठाये . फिर उनको थोडा अलाहिदा बिठाकर , ५ मिनट जिम्मेदार साथी उनको  ईमान यकीन की बात बताकर उसकी तशकील कर के उसने दिए हुए वक्त पर छोड़ दे. फिर दूसरी जोड़ी को गश्त के लिए दुसरे रास्ते पर भेजना है .

                                                तश्किली गश्त

तश्किली गश्त याने नकद तैयार करना

सलाम मुसाफा के बाद में ईमान की कीमत बताई जाये .

ईमान सिखने की चीज़ है सहबा ने १३ साल ईमान सिखने की मेहनत की है जब जाके उनका ईमान बना.

इस ईमान को सिखने के लिए हमें अल्लाह के रास्ते में निकलना है .

१.एक हदीस पाक का खुलासा है की  हजरत अबू हुरैरह रजियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसुल्लुल्लाह स. ने इर्शाद फ़रमाया : अल्लाह के रास्ते में थोड़ी देर खड़ा रहना शबे कद्र में हजरे अस्वद के सामने इबादत करने से बेहतर है .

२.हजरत सुहैल रजियल्लाहु अन्हु फरमाते है कि मैंने रसुल्लुल्लाह स. को इर्शाद फरमाते हुए सुना : तुममें से किसी का एक घडी अल्लाह तआला के रास्ते में खड़ा रहना उसके अपने घर वालो में रहते हुए सारी उम्र के नेक अमल से बेहतर है .

३.हजरत उस्मान बिन अफ्फान  रजियल्लाहु अन्हु फरमाते है कि मैंने रसुल्लुल्लाह स. को इर्शाद फरमाते हुए सुना : अल्लाह तआला के रास्ते का एक दिन उसके अलावा हज़ार दिनों से बेहतर है .

पुरे ज़िन्दगी में मौत से पहले ४ महीने लगाना है , मौत कब आएगी पता नहीं , तो बताओ भाई कब से निकलेंगे ४ महीने का वक्त नहीं तो चिल्ले में चलो, चिल्ले में वक्त नहीं तो ३ दिन चलो . तैयार होने के  बाद उनसे वसूली जमा करने के लिए कहना है . इसी के साथ साथ ५ वक़्त नमाज़ की पाबन्दी और ५ आमाल में जुड़ने के लिए कहना है, सदका देने और २ रकत नमाज़ पढ के अल्लाह से मांगने के लिए कहना है.

                                        वसूली गश्त

वसूली गश्त याने जो लोग जमात में जाने और मस्जिद में वक्त देने  के लिए तैयार है ऐसे लोगो को  मजबूत इरादे के साथ नगद मस्जिद में लेकर आने की कोशिश करना है .

TARUFI BAAT – तारुफी बात – (ज़ोहर की बात)

0
image 9
TARUFI BAAT - तारुफी बात - (ज़ोहर की बात) 12

Tarufi baat Yani zohar ki namaz ke baad wali baat. ज़ोहर की नमाज़ के बाद की बात: दुआ और दरूद
नहमदुहू व नुसल्ली आला रसुलीहिल करीम अम्मा बाद।
अऊजु बिल्लाहि मिनश्शैतानिर्रजीम बिस्मिल्लाहिर्रेहमानिर्रहिम।
रब्बीश रहली सदरी व यस्सिरली अम्री वहलुल उक्दतम मिल्लिसानी यफ कहु कौली।

तक्रीर की शुरुआत: भाइयों, दोस्तों, बुजुर्गों और साथियों, अस्सलामु अलैकुम व रेहमतुल्लाही व बरकातuhu। एक बार दरूद शरीफ पढ़ लीजिए।

अल्लाह तआला का बहुत बड़ा एहसान है कि उसने हमें ज़ोहर की नमाज़ जमात के साथ पढ़ने की तौफीक अता फरमाई और साथ ही अल्लाह के दीन की बारकत वाली मजलिस में गौर-फिक्र के साथ बैठने का अवसर दिया। जहां भी दीन की ऐसी मजलिस होती है, अल्लाह के मासूम फ़रिश्ते उसे चारों तरफ से घेर लेते हैं, और उनकी कतार आसमान तक जाती है। जब मजलिस खत्म होती है, तो एक फ़रिश्ता ऐलान करता है, “ए मजलिस में बैठने वालों, अल्लाह ने तुम्हारी मग़फिरत कर दी और तुम्हारे गुनाहों को नेकीयों में बदल दिया।” अल्लाह इस बात को हमारे दिलों में उतारे और यह मजलिस आसमान वालों को ऐसी नजर आती है जैसे ज़मीन वालों को आसमान में चमकते हुए तारे। सिर्फ इस मजलिस में बैठने पर अल्लाह की तरफ से गुनाहों को माफ करने का वादा है। तो भाइयों, क्या हमें ऐसे मजलिस में बैठना नहीं चाहिए? अल्लाह तआला हमें बार-बार ऐसे मजलिस में बैठने की तौफीक अता फरमाए।

कामयाबी का संदेश: बुजुर्गों, दोस्तों और साथियों, हमारी कामयाबी अल्लाह ने इस मुबारक दीन में रखी है। जिसके जीवन में दीन होगा, वह दुनिया में भी कामयाब होगा और आखिरत में भी। दीन मेहनत से ज़िंदगी में आता है। जिस के जीवन में दीन होगा, उसे अमल करना आसान होता है। हमारी जमात दीन की निस्बत पर आपकी बस्ती में आई है, दीन की मेहनत और दीन की विचारों को लेकर। दीन वास्तव में बरतने का नाम है। जिंदगी में दीन होगा, तो अल्लाह तआला दुनिया की कामयाबी, दिलों में सुकून, चैन, इत्मिनान, राहत, इज्जत, आफियत, रोज़ी और दुआओं को कबूल फरमाएंगे। मरने के बाद की कामयाबी के लिए, अल्लाह कबर को जन्नत का बाग़ बना देंगे। मुनकर-नकीर के सवालात आसान बनाएंगे, अपने अर्श का साया अता करेंगे और जहन्नम से बचाकर जन्नत में दाखिला नसीब करेंगे।

नबियों की तालीम: इस दीन के खातिर, अल्लाह ने आदम अलैहिस्सलाम से लेकर आखिरी नबी मुहम्मद स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम तक लगभग 124,000 नबियों को इस दुनिया में भेजा। अल्लाह ने हर नबी को वही के ज़रिये एक अल्लाह की इबादत करने की दावत देने का हुक्म दिया। हर नबी को इस दीन के खातिर डराया गया, धमकाया गया, और कई नबियों को अत्याचार सहना पड़ा। हमारे आखिरी नबी हुजूर स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम को भी सबसे ज्यादा परेशान किया गया। ताएफ के सफ़र में उन्हें पत्थरों से इतना मारा गया कि उनके जूते खून से रंगीन हो गए थे। सभी नबियों की तकलीफों को एक पलड़े में डालें और हमारे नबी स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम की तकलीफ को दूसरे पलड़े में, तो हमारे नबी का पलड़ा झुक जाएगा। उनका फिक्र था कि पूरी दुनिया में अल्लाह का दीन पहुंचे और हर इंसान जन्नत का हक़दार बने।

नबूवत का दरवाज़ा बंद: अल्लाह तआला ने नबूवत का दरवाज़ा बंद कर दिया है और इस काम को उम्मते मुहम्मदिया के सुपुर्द किया है। यह दीन का काम हर ईमान वाले के ज़िम्मे है। कुरान माजिद में आया है, “तुम बेहतरीन उम्मत हो, जो नफआत की दिशा में निकाली गई।” दीन फैलाने के लिए हिजरत और नुसरत की आवश्यकता है। सहाबा रजियल्लाहू अन्हु ने हब्शा की हिजरत की, लेकिन वहां के लोगों ने दीन का समर्थन नहीं किया। फिर, अल्लाह के हुक्म से, आप स्वल्लल्लाहुअलैहिवसल्लम ने मदीना की हिजरत की, जहां मदीना वालों ने दीन का समर्थन किया और मदीना दीन फैलाने का केंद्र बना।

जमात की आवश्यकता: इसी की नक़ल करके हमारी जमात महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड शहर से आई है। आप भी नुसरत करें। हम मिलकर काम करेंगे तो दीन का काम अच्छा होगा। हम मेहनत करेंगे, खैर आएगा, लोग नमाजी बनेंगे, तस्बीह और तिलावत करने वाले बनेंगे। लोग अल्लाह के रास्ते में जाने वाले बनेंगे और कितना खैर वजूद में आएगा, यह अल्लाह को मालूम है। हमारा उसमें हिस्सा बराबर होगा। साथ देने के लिए कौन-कौन तैयार है? तीन दिन, फ़ारिग वक्त देने के लिए कौन-कौन तैयार है?

कार्य योजना: इसलिए बताएं, भाइयों:

  1. कौन-कौन कब साथ देंगे?
  2. गश्त कब करेंगे?
  3. मुलाकात कब करेंगे?
  4. यहां का गश्त कब होगा?
  5. तालीम कब होती है?

मशवरा करके हमारे आमिर साहब को बताएं। हमारी तालीम 3:00 बजे से है। हमारी तालीम में भी साथ दें।

दुआ: अल्लाह तआला हमें सुनने और कहने से अमल करने की तौफीक अता फरमाए।

Learn More Dua Like – Safar ki DuaDua e Masura, Istekhara duaDua QunootGhusl ki duaRoza rakhne kiAzan ke baad ki duaMasjid me Dakhil hone ki dua, Masjid se bahar jane ki dua , sone ki dua, soke uthne ki dua , Nazar se bachne ki duaWazu ki dua , Allah se Mangne ki dua